बदायूँ। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री (पी.जी.) कॉलेज में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे महाविद्यालय के प्रबंधक जोहेब अली सैय्यद द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।इस अवसर पर प्रबंध समिति के सालिम फरशोरी और रोमान हाशमी सहित महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर, प्रवक्ता एवं कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आज़ादी अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और लंबे संघर्ष का परिणाम है। प्राचार्य नजीबुल हसन खाँन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।