दातागंज। ब्लूमिंग डेल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया | प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया | अतिथि सम्मान के बाद शुरू हुए स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को देश भक्ति का सन्देश दिया | गीत, भाषण और कविता आदि में देशभक्ति की झलक दिखाई दी | कक्षा 12 की छात्रा रिद्धिमा गुप्ता का गीत एवं और कक्षा 11 की छात्रा शैली यादव का भाषण प्रभावशाली रहा |कार्यक्रम के प्रारम्भ में परीक्षा प्रमुख दुर्गेश झा, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा तथा मीनाक्षी यादव ने अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया |विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता एवं श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी | इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे |