बीआईएमटी कालेज में 77वाॅ गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया,कार्यक्रम हुए
बदायूँ। आज बी.आई.एम.टी. कालेज में 77वाॅ गणतंत्र दिवस कालेज प्रांगण में बहुत ही उत्साह व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सवसे पहले महाविद्यालय निदेशक अक्षज रस्तोगी, आशीष सिंधल व विकास आहूजा द्वारा सयुंक्त रूप से झण्डा फहराया गया व सलामी दी गयी। इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद आदि गगन भेदी नारों से पूरा महाविद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया। इसके उपरान्त सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गया।इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक अक्षज रस्तोगी ने कहा कि आज हम सभी 77वाॅ गणतंत्र दिवस मना रहे है। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योकि यह हमारे संविधान के लागू होने की वर्षगाॅठ है। हमारे संविधान ने हमे समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार दिया है, इस लिए हम सव अपने देश की प्रगित में योगदान देने का संकल्प ले।महाविद्यालय निदेशक आशीष सिंधल ने कहा कि हमारे देश की ताकत हमारी विविधता में है। इस लिए हमे एक-दूसरे के साथ सम्मान व भाईचारे के साथ रहना चाहिए, उन्होने कहा कि हमे अपने देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।महाविद्यालय निदेशक विकास आहूजा ने कहा कि हम सव एक मजबूत, विकसित और समृद्ध भारत के निमार्ण में अपना-अपना योगदान देने का संकल्प ले।कालेज डीन अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत गर्व का दिन है, क्योकि हमारा संविधान इसी दिन 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और भारत एक धर्म निरपेक्ष और लोकतंत्रिक देश बना था। देश का भविष्य आपकी सोच, आपके कर्म और नैतिक मूल्यों पर निर्भर करता है। इस लिए हम सभी को संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रनिर्माण का संकल्प लेना चाहिए। अंत में महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी को गणंतत्र दिवस की शुभकामनाएॅ प्रेषित की गयी व मिठाई वितरित की गयी।इस अवसर पर चीफ प्राॅक्टर सौरभ सक्सेना सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।













































































