बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया,सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
बिल्सी।नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने देश की आन बान शान की रक्षा का संकल्प लिया। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय , विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, राज कुमार गुप्ता, विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय एवं विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने ध्वजारोहण कर किया।इसी के साथ विद्यालय परिसर में स्व० सुलक्ष्मा देवी वार्ष्णेय की स्मृति में सुलक्ष्मा देवी ऑडिटोरियम हॉल का शिलान्यास विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय के द्वारा किया गया |विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने अपने संदेश में सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो उपहार दिया है, हमें उसकी रक्षा करनी है। एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने विचारों को सभी के समक्ष रखा और सभी से उसकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की। उन्होंने नवनिर्मित ऑडिटोरियम के सम्बन्ध में कहा कि यह ऑडिटोरियम आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में गणतंत्र दिवस का बहुत ही महत्व है क्योंकि यह हमें भारतीय संविधान से जुड़े हर एक संघर्ष के बारे में बताता है। इस अवसर पर हम यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। उन्होंने नवनिर्मित ऑडिटोरियम के सम्बन्ध में कहा कि यह नवीन ऑडिटोरियम हॉल विद्यालय में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों को एक नया आयाम प्रदान करेगा। इससे विद्यार्थियों को मंचीय प्रस्तुतियों, संगोष्ठियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।













































































