उझानी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजेन्द्र कुमार गोयल एवं सुभाष थरेजा ने ध्वज फहराकर इस महत्वपूर्ण दिवस को और खास बनाया। बच्चों द्वारा दिए गए भाषण में देश के संविधान के प्रति हमारे कर्तव्यों का संदेश था। प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर बच्चों का ज्ञानवर्धन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस के रोचक तथ्यों से सभी को अवगत कराया तथा यह भी बताया कि वीरों के इस बलिदान का हमें सम्मान करना चाहिए तथा राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहते हुए सभी को संविधान के नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पतंग को साधने के लिए उसके धागे की जितनी महत्ता है, ठीक वैसे ही जीवन में नियमों का पालन और अनुशासन अत्यावश्यक है। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।इस गौरवमयी क्षण पर विद्यालय के प्रधानाचार्य , विद्यालयी प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।