बदायूँ। बदायूं क्लब के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थी ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। राष्ट्रीय पर्व के प्रति बच्चों में उत्साह देखने लायक था। पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मदर पब्लिक स्कूल की छात्रा इकरा सैफी प्रथम, इल्या सैफी द्वितीय और श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के छात्र रजत प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के छात्र अजय मौर्या प्रथम, मदर एथेना स्कूल की छात्रा दीपाली तिवारी द्वितीय एवं मदर एथेना स्कूल की छात्रा वेदांशी पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रुप में चित्रा कटियार रही। इस अवसर पर डॉ अक्षत अशेष ने कहा कि इन आयोजनों के द्वारा बच्चों को एक अच्छा अवसर मिलता है और साथ ही अपने देश एवं समाज के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजयी प्रतियोगियों को कल बदायूं क्लब के अध्यक्ष एवं डीएम श्री अवनीश राय द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में दोपहर 11.45 बजे पुरुस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजन में रविंद्र मोहन सक्सेना, नरेश चंद्र शंखधार, इकबाल असलम, आदित्य श्रोत्रिय सहित विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकायें आदि मौजूद रही।