बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में हुए राहुल हत्या प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार 14 जनवरी को राहुल पुत्र पप्पू निवासी डोहरा थाना बारादरी जनपद बरेली के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर लकी राठौर उर्फ लभेड़ा, भीमा और आकाश द्वारा मारपीट की गई थी। इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहुल के पिता की तहरीर पर थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपचार के दौरान 21 जनवरी को राहुल की मृत्यु हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर विवेचना में सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की। 22 जनवरी को मुख्य अभियुक्त लकी राठौर उर्फ लभेड़ा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त भीमा पुत्र चन्द्रशेखर शर्मा निवासी रामगंगानगर थाना बिथरी चैनपुर तथा आकाश पुत्र मुनेन्द्रपाल सिंह निवासी आम के बाग के पास संजय नगर थाना बारादरी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा दोनों वांछित अभियुक्तों पर मुकदमा एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अभियुक्तों के संबंध में कोई भी सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें।