बदायूं। शहर में पुलिस लाइन चौराहा के निकट स्थित प्रतिष्ठित कान्हा कंप्यूटर सेंटर पर 18 जनवरी को हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया गया। इस परीक्षा में लगभग 350 से 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से लगभग 200 बच्चों को चयनित किया गया है। कान्हा कंप्यूटर सेंटर की डायरेक्टर कोमल साहू ने बताया कि चयनित बच्चों को कंप्यूटर के किसी भी कोर्स में प्रतिभाग करने पर उनके प्रदर्शन के अनुसार उचित छूट प्रदान की जाएगी और सेंटर द्वारा उचित सुविधाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी बच्चों को बैग और आईकार्ड भी दिया जाएगा। मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ शर्मा ने बताया कि अगर कोई भी प्रतिभागी पूरी फीस एक बार में जमा करता है तो उचित छूट के साथ कान्हा कंप्यूटर सेंटर एक किट भी देगा। इसके अलावा, आगे आने वाले प्रतिभागियों को कंप्यूटर, स्मार्ट वॉच और 3 कोर्स भी फ्री में करवाए जा रहे हैं। इस परीक्षा में कान्हा कंप्यूटर सेंटर की डायरेक्टर कोमल साहू और मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ शर्मा, क्रिएटिव एजुकेशन के डायरेक्टर मालिक और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेंटर की यह पहल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी, जहाँ वे डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिज़ाइन, वीडियो एडिटिंग जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।