बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को 65 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 जनवरी की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रहपुरा अंडरपास के नीचे से अभियुक्तों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान अमन रस्तोगी के कब्जे से 23 ग्राम और मो. शोहराव के पास से 42 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कुल बरामदगी 65 ग्राम रही। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन रस्तोगी (22) पुत्र रमेश चंद्र, निवासी रहपुरा रोड, थाना फतेहगंज पश्चिमी तथा मो. शोहराव (19) पुत्र नशीर अहमद, निवासी रिछा मेला, थाना देवरनियां के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्मैक को अज्ञात व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीदकर ट्रक व टेंपो चालकों को महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस अभियुक्तों द्वारा दी गई अन्य जानकारियों की गहन जांच कर रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।