बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भमोरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी आँवला के पर्यवेक्षण में थाना भमोरा पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना भमोरा पुलिस द्वारा दिनांक 24 जनवरी को अभियुक्त प्रताप पुत्र स्वर्गीय सत्यपाल निवासी ग्राम विछुरैया, थाना भमोरा, जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना भमोरा में उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत लगातार दबिश देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेन्द्र तौमर एवं कांस्टेबल 72 प्रदीप कुमार, थाना भमोरा शामिल रहे।