प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना के तहत अन्न महोत्सव मनाया
बिल्सी। यहां बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित राशन की दुकान पर निशुल्क राशन के बैग और राशन वितरण किया गया। यहां लाभार्थियों ने पहुंचकर राशन लिया, राशन मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने शासन के निर्देश पर निशुल्क पर यूनिट 5 किलो राशन दिया जा रहा है और एक राशन बैग भी निशुल्क दिया जा रहा है। इस मौके पर मौके पर राशन कोटेदार के अलावा कई लोग मौजूद रहे।
