खिड़की तोड़ कर नगदी समेत हजारों माल साफ किया
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुसापुर में बीती रात एक घर की लोहे की खिड़की तोड़ कर 40 हजार रुपये समेत हजारों की सम्पत्ति चुराकर ले गए। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी संजीव शर्मा के घर की लोहे की खिड़की काट कर चोर घर मे घुस आए। इस दौरान चोर 40 हजार रुपए नगदी, सोने की लर, चाँदी की पायल ,सोने का पेंडल ले गए। इसके अलावा गांव निवासी हरिशंकर शर्मा के घर से चोर मोटर साइकिल को चुराकर ले गए। पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
