बरेली। क्षत्रिय यूथ क्लब बरेली की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सहभोज एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन बदायूं रोड स्थित होटल वी ग्रैंड में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में जनपद की अनेक प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक हस्तियों ने सहभागिता की। खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, कुंवर सिद्धराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा, आंवला जिला महामंत्री शिव प्रताप सिंह ‘रिंकू’, धीरेंद्रवीर सिंह, विष्णु शर्मा, डॉ. विनोद पगरानी, जगदीश सिंह पाटनी, जयगोविंद सिंह, अनिल कुमार सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर सी.पी.एस. चौहान, अजय प्रताप सिंह ‘अज्जू’, इंजीनियर ए.के. सिंह, दिनेश सोलंकी, निहाल सिंह लोधी, अनिल प्रताप सिंह ‘राणा’ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, परंपराओं के संरक्षण और युवा सहभागिता पर विशेष बल दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का सफल आयोजन क्षत्रिय यूथ क्लब के विकास प्रताप सिंह, ठाकुर शिवेंद्र प्रताप सिंह (एडवोकेट), वैभव सिंह, विक्रांत सिंह चौहान, प्रकाश ठाकुर, लखन प्रताप सिंह, अनूप सिंह, आशीष ठाकुर, निखिल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हुआ।