दिल्ली में सात्विक सर्टिफिकेशन SATCON 2026 का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ,खास मुद्दों पर चर्चा
नई दिल्ली।।सात्विक सर्टिफिकेशन SATCON 2026 के राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में आयोजित हुआ!! कार्यक्रम के आयोजनकर्ता बदायूं एमएलसी एवं सात्विक काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष वागीश पाठक रहे!

यह सम्मेलन भारत के फूड और सर्टिफिकेशन सेक्टर के लिए एक अहम कदम साबित होगा!इस सम्मेलन में एफएमसीजी कंपनियों, लग्जरी होटल ब्रांड, शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी नीति से जुड़े क्षेत्रों से लगभग 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया!! इस सम्मेलन में सात्विक मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने लग्जरी हॉस्पिटैलिटी मैं शाकाहारी विकल्पों के विस्तार, जागरूक, नैतिक नेतृत्व और वैश्विक स्तर पर एक जैसे फूड मानको की जरूरत जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई!! सम्मेलन में भारत सहित सिंगापुर, मलेशिया,थाईलैंड इंडोनेशिया,यूएई,कतर, और साउथ कोरिया के प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया!!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि आज शाकाहारी सर्टिफिकेशन केवल खानपान तक सीमित नहीं यह उपभोक्ताओं के भरोसे स्वास्थ्य,पारदर्शिता से जुड़ा विषय बन चुका है साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन सरकार, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच संवाद को मजबूत करते हैं!! मुख्य अतिथि द्वय केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सर्टिफिकेशन संस्थाओं और नीति निर्माता के बीच निरंतर संवाद से नियमों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित किया जा सकता है, और उन्होंने कहा कि उपभोक्ता विश्वास किसी भी मजबूत फूड इकोनॉमी की आधारशिला होती है!! नई दिल्ली लोकसभा से सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा की फूड सिस्टम में शुद्धता पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती सोच का प्रतीक है!! कार्यक्रम के आयोजक्कर्ता बदायूं एमएलसी और सात्विक कौंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष वागीश पाठक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं सात्विक कौंसिल ऑफ़ इंडिया के संस्थापक अभिषेक विश्वास जी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया!!इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश शर्मा, बदायूँ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक, बीकानेर कंपनी के मालिक रमेश अग्रवाल,उद्योग एवं व्यापार से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!













































































