बरेली। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज, बरेली में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष एवं महिला शाखा) की प्रारंभिक परीक्षा 2025 शुक्रवार 17 जनवरी को दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सामाजिक विषय की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक जीव विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई तथा बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र का सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। साफ-सफाई, सीसीटीवी निगरानी सहित सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने बताया कि उत्तराखंड, बिहार आदि राज्यों से परीक्षार्थियों के आने के कारण संख्या अपेक्षाकृत कम रही। प्रशासनिक कोऑर्डिनेटर डॉ. मेहंदी हसन ने बताया कि अति शीत लहर व कोहरे के चलते परीक्षार्थियों को ठंड का सामना करना पड़ा। परीक्षा के सफल आयोजन में स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुधाकर राय व अर्जुन कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट सुखपाल सिंह सहित बिरजेश शर्मा, नदीम उज़्ज़फ़र, अकील, यार ख़ान, हसन दानिश, ज़ाकिर, अकबर, फ़िरोज़ अली, राशिद ख़ान आदि का विशेष योगदान रहा।