अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व टहल रहे दो युवकों को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत दो घायल
उझानी।नगर के कछला रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अज्ञात कार ने बाइक सवार को ट्क्कर मार दी।वहीं नगर के एक मौहल्ले के दो युवक गल्ला मंडी की तरफ से टहल कर अपने घर वापस आ रहे थे।कार की टक्कर से बाइक असंतुलित होकर दोनों युवको से जा टकराई।जिससे बाइक सवार व दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।जहां उपचार को ले जाते समय रास्ते में बाइक सवार की मौत हो गई।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं अज्ञात कार की तलाश में जुटी हुई है।


बुधवार की रात साढ़े दस बजे के समीप नगर के कछला रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र बारह पत्थर के समीप नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी अब्दुल माजिद (47) पुत्र मौहम्मद उमर व उसी मौहल्ले के समीउद्दीन (55) पुत्र जलालउद्दीन खाना खाकर कछला रोड पर नवीन गल्ला मंडी से टहल कर घर लौट रहे थे।तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ट्क्कर मार दी।असंतुलित होकर बाइक सवार समीउद्दीन व अब्दुल माजिद से टकरा गया जिससे टहल कर आ रहे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं अज्ञात वाहन की ट्क्कर से थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम देवरमई निवासी धीरेंद्र (48) पुत्र मिश्री लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।अज्ञात वाहन ट्क्कर मारकर फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।जहां उपचार को ले जाते समय बाइक सवार धीरेंद्र की रास्ते में मौत हो गई।पुलिस ने धीरेंद्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
