बरेली। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ बरेली के तत्वाधान में नगर निगम के सामने भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में खिचड़ी वितरण के साथ-साथ पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी और बूंदी का विशेष प्रसाद भी भक्तों को परोसा गया। आयोजकों के अनुसार लगभग दो हजार श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्व के मौके पर अधिक से अधिक लोगों तक सेवा और सहयोग पहुंचाना था। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष अभय जसोरिया, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल और सचिव आदित्य मूर्ति सहित कई पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे, जिन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया। ग्रुप पदाधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति पर इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारे और सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं।