बदायूँ में एबीवीपी ने आयोजित की ‘युवाओं के जागरण से राष्ट्र का पुनर्निर्माण’ संगोष्ठी
बदायूँ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बदायूँ इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में चलाए जा रहे युवा सप्ताह के अंतर्गत मुरादाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में ‘युवाओं के जागरण से राष्ट्र का पुनर्निर्माण’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री बीएल वर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता इंजीनियर एस के आजाद ने की। परिषद के जिला प्रमुख विजयपाल सोलंकी संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रहे । संचालन जिला सह-संयोजक अक्षित शाक्य ने किया।
मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है। विवेकानन्द जी के विचारों से प्रेरित होकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र को महान बनाने का कार्य करना होगा। उन्होंने शिकागो सम्मेलन में विवेकानन्द जी के योगदान का उल्लेख करते हुए युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक रहने और देशविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया। वर्मा ने कहा कि युवा शक्ति से ही भारत विश्व का नेतृत्व कर सकता है।
विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह ने 19 वर्षीय युवा आचार्य देवव्रत से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई। उन्होंने देवव्रत के नॉन-स्टॉप उच्चारण का उदाहरण देते हुए कहा कि कंप्यूटर और एआई भी उनके समर्थ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी अपनी स्थापना काल से राष्ट्रवादी विचारों के साथ कार्यरत है तथा युवाओं को राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए।
मुख्य वक्ता विजयपाल सोलंकी ने कहा कि विवेकानन्द जी के अनुसार अच्छे राष्ट्र और समाज के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री आकाश पाल, प्रांत सह-मंत्री पायल गिहार, राजेंद्र वर्मा, मृत्युंजय सिंह, शिवम सैनी, अभिनव सोलंकी, अभय यादव, स्पर्शी शर्मा, वैष्णवी शर्मा, अंजलि, नैन्सी साहू, वंश पटेल, कौशल, मनीष सागर, अर्जुन राठौर, राहुल मौर्य, शिवांग आदि उपस्थित रहे।













































































