बदायूँ । उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम“ के अन्तर्गत जायद सीजन हेतु गन्ना अन्तः फसली खेती के साथ उर्द एवं मूंग फसल के निःशुल्क मिनीकिट उर्द फसल हेतु 33 हे० तथा मूंग फसल हेतु 857 हे0 किया जाना प्रस्तावित है। बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत गन्ना उत्पादक कृषकों के द्वारा कृषि विभाग के दर्शन-2 पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in के पब्लिक डोमिन में शीड मिनकिट / गन्ना अन्तः फसली को टैब कर बुकिंग की व्यवस्था दी गई है। ऑनलाइन आवेदन हेतु 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल खोला गया है। कृषकों द्वारा पोर्टल पर जायद सीजन हेतु गन्ना अन्तः फसली खेती के साथ उर्द एवं मूंग फसल की बुकिंग की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को च्व्ै मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक निःशुल्क उर्द तथा मूंग (गन्ना अन्तःफसली हेतु) बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के दर्शन-2 पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन करें।