बदायूँ में हुआ ग्राम चौपालों का आयोजन, 19 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित
बदायूँ । शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों में 02-02 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का अयोजन किया गया। ग्राम चौपाल के दौरान सम्बंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। जनपद में ग्राम चौपालों में 19 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया एवं शेष शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये गये।
शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों में 02-02 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का अयोजन किया गया। विकास खण्ड अम्बियापुर के मिर्जापुर सहोरा एवं हरदलपुर, विकास खण्ड आसफपुर के भरतपुर एवं भोजपुर, विकास खण्ड बिसौली के छिबरूकलॉ एवं मोहम्मपुर मई, विकास खण्ड दातागंज के नवादामधुकर एवं पसिया नगला, विकास खण्ड दहगवॉ के उस्मानपुर एवं सिरसा खुर्द, विकास खण्ड इस्लामनगर में बुद्वनगर एवं नगला बराह, विकास खण्ड जगत में मई बरचरू एवं रहमा, विकास खण्ड म्यॉऊ के अल्लपुर भोला भज्जू एवं उरूलिया, विकास खण्ड कादरचौक के भमुईया एवं इन्द्राई, विकास खण्ड सहसवान में अब्बूनगर एवं शेखपुर साहिदपुर, विकास खण्ड सालारपुर के बराहतेगदार एवं कैली, विकास खण्ड समरेर के अंगदपुर एवं अमरोली, विकास खण्ड उझानी के चन्दनपुर पुख्ता एवं नररू, विकास खण्ड उसावॉ के सरेली पुख्ता एवं अजररू एवं विकास खण्ड वजीरगंज के बगरैन एवं जखैलियॉ में ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ। इन ग्राम चौपालों में विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, आवास योजना ग्रामीण, पशुपालन विभाग की योजनाएं, विभिन्न प्रकार की पेंशनों, राशन कार्ड, डा0 अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना, चिकित्सा विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। जनपद में ग्राम चौपालों में 19 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया एवं शेष शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये गये।













































































