बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी व चाय वितरण का आयोजन किया गया। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार व खिचड़ी भोज कार्यक्रम के कारण भीड़भाड़ रहीसुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी अनूप सिंह दल बल के साथ मुस्तैद रहे ।कस्बे के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में राहगीरों को रोककर गरम खिचड़ी और चाय पिलाई गई।कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। जगह-जगह स्टॉल लगाकर सर्दी में राहगीरों को गरम-गरम खिचड़ी और चाय परोसी गई।इस आयोजन से राहगीरों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने आयोजन से जुड़े लोगों का आभार जताया।मकर संक्रांति के पर्व पर दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है। इसी भावना के तहत कस्बे के व्यापारियों और समाजसेवियों ने यह आयोजन किया। घरों में भी लोगों ने खिचड़ी का भोज कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में व्यापारी मयंक सिंह, प्रेमपाल गंगवाल, सतीश अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, असद अंसारी, तौहीद अंसारी, गौरव गंगवार, सोनू आदि लोगों ने सहयोग किया।