खेलो इंडिया बीच सेपक टाकरा में पदक जीतने वाले यूपी खिलाड़ियों का बरेली में सम्मान
बरेली। खेलो इंडिया बीच सेपक टाकरा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले उत्तर प्रदेश की महिला व पुरुष टीम के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह गुरुवार को स्वर्गीय डोरीलाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम, संजय नगर में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता दमन एवं दीव में संपन्न हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जबकि पुरुष टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सेपक टाकरा उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव सुमिल एस. सीरिया, ज्वाइंट सेक्रेटरी (पूर्व आईटीबीपी) तानसिंह, भारतीय टीम के कोच बी.एस. शर्मा एवं शुभम तिवारी भी उपस्थित रहे। महासचिव सुमिल एस. सीरिया एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी तानसिंह ने बताया कि 15 जनवरी को आयोजित इस सम्मान समारोह में खेलो इंडिया बीच गेम्स में भाग लेने वाले 12 महिला व 12 पुरुष खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
महिला टीम के खिलाड़ी
खुशबू, शिल्पी कुमारी, हीना खान, चंचल, आकांक्षा, सुषमा श्रीवास्तव, सेजल यादव, पूजा यादव, प्रियंका, शालिनी राय, प्रीति यादव, प्रीति मौर्य।
पुरुष टीम के खिलाड़ी
लक्की कुमार, उवेश खान, अश्मित कुमार, आर्यन यादव, सिद्धार्थ सिंह, विनय यादव, जतिन सिंह, सतीश कुमार, राहुल, दीपक, तरुण कुमार, प्रियांशु।
महिला टीम की तैयारी साईं कोच मीना कुमारी और पुरुष टीम की तैयारी उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के कोच राम कुमार ने कराई थी। दोनों कोचों ने खेलो इंडिया बीच गेम्स के दौरान सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर बताया गया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया अभियान के तहत प्रदेश के खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है और उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।













































































