श्यामगंज के साईं-खाटूश्याम मंदिर में मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब; 14 घंटे तक बिना ब्रेक चला खिचड़ी भोज
बरेली । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में भक्ति और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि यह खिचड़ी वितरण सुबह से शुरू होकर रात 8 बजे तक लगातार 14 घंटों तक बिना किसी ब्रेक के जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। पिछले दस वर्षों से मंदिर में इसी परंपरा के अनुसार 14 घंटे का अखंड खिचड़ी भोज आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी सुबह से ही सेवादारों की टोली वितरण में जुट गई थी। खिचड़ी भोज का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के एससी-एसटी आयोग के सदस्य उमेश कटेरिया भी मौजूद रहे। अतिथियों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश मिलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. हुदा, पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल, पार्षद शुभलेश यादव के साथ-साथ प्रीति त्रिपाठी और संजय आपलानी खुशबू भारद्वाज, रजत शर्मा, हिमान्शु शर्मा, ज्वाला प्रसाद गंगवार ,सौरभ अग्रवाल, इन्द्र कुमार ,अनुशील पाठक ,जय देवनानी, पवन आठबानी ,दिनेश परचानी, प्रदीप राजानी , मनोज संतबानी , सुचित्रा खण्डेलवाल, अंकिता शर्मा गौरव अरोरा, अंकुर गुप्ता, अंकुर कक्कड ,संजय कालरा, सोनू कालरा ,दीपाली अग्रवाल, भगवान दास ,रामबहादुर , इन्द्रेश ,मन्जू ,सज्जन निमानी का विशेष सहयोग रहा। देर रात तक चले इस भंडारे में हजारों राहगीरों और भक्तों ने श्रद्धापूर्वक खिचड़ी का स्वाद चखा।













































































