बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में जमीन बांटने को लेकर चाचा भतीजे में हुई मारपीट पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोरहा में शमशाद व उसका भतीजा जुवैद जमीन बांटने को लेकर दो दिन पूर्व आमने सामने आ गए थे इस मामले में लोगों ने मामला रफा दफा करवा दिया था ताकि इन लोगों में आपस में विवाद ना हो बताया जा रहा कि इस मामले में मंगलवार को बिना किसी आपसी रजामंदी के जुवैद पुत्र बाबू कई लोगों के साथ खेत पर गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने लगा इस पर शमशाद ने विरोध दर्ज कराया तब इन दोनों लोगों में मारपीट की नौबत आ गई समय रहते पुलिस की सतर्कता से स्थिति पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही एसआई आदेश कुमार कॉन्स्टेबल लेखपाल सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।