बदायूँ ।अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा० वैभव शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र के द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रमाव पुनरीक्षण 18 जनवरी 2026 (रविवार) को आलेख्य निर्वाचक नामावली के पढे जाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये है। पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार समस्त कार्यवाही समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।