बदायूँ । जिलाधिकारी/प्रमुख जनगणना अधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मुख्य सचिव उ0प्र0 के द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी/अपर जिला जनगणना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी/ अपर जिला जनगणना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी /अपर जिला जनगणना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी/अपर जिला जनगणना अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना को सदस्य तथा अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0/जिला जनगणना अधिकारी को संयोजक नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति के मुख्य दायित्व जनगणना-2027 की प्रारम्भिक तैयारियां प्रशिक्षण, मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना, जिला जनगणना हस्तपुस्तिका, जनसंख्या की गगना, वित एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र, आंकडों के प्रकाशन एवं सारणीकरण आदि कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाने हेतु इस समिति का कार्यकाल 01 जनवरी 2026 से 30 जून 2027 तक होगा।