बदायूँ। कस्बा उघैती में 23 नवम्बर को सर्राफ की दुकान से चोरी व टप्पेबाजी की घटना के संबंध में थाना उघैती पर मुकदमा दर्ज था। थाना उघैती पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को थाना इस्लामनगर बोर्डर करनपुर रोड से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से सर्राफ की दुकान से चोरी व टप्पेबाजी किये गये 3 अंगूठी मर्दाना, 1 अंगूठी जनाना, 3 नाक की बेशर, 5 मंगलसूत्र छोटे बड़े व 1150 रुपये नगद (कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये) बरामद किये गये । अभियुक्त विवेक शर्मा नि0 ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली हाल निवासी दुर्गाधाम कालोनी कस्बा व थाना चंदौसी जनपद सम्भल को गिरफ्तार कर जेल भेजा।