बदायूँ । जनपद न्यायाधीश ने अवगत कराया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से प्राप्त पत्र के द्वारा 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मकर संक्रांति के पर्व पर माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के जिला न्यायालयों में अवकाश घोषित किये जाने एवं इस अवकाश के एवज में किसी भी एक चतुर्थ शनिवार को कार्य दिवस घोषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से प्राप्त पत्र के परिप्रक्ष्य में जनपद न्यायालय, बदायूँ एवं समस्त बाहय स्थित न्यायालयों में 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मकर संक्रांति के पर्व पर अवकाश घोषित किया जाता है एवं इसघोषित अवकाश के एवज में 28 नवम्बर 2026 चतुर्थ शनिवार को समस्त न्यायालय न्यायिक कार्य सम्पादित किये जाने हेतु खुले रहेंगे। सभी समस्त सम्बन्धित सूचित हों।