बदायूँ पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने पुनः शुरू कराई शुद्ध पानी की सप्लाई,लिपिक को निलंबित किया
बदायूं। शहर के दातागंज तिराहे के समीप अंबेडकर छात्रावास के पीछे आज नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने अपनी मौजूदगी में ओवरहैड टैंक के माध्यम से पुनः शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू कराई। स्थानीय नागरिकों ने पालिका चेयरमैन का जोरदार ढंग से स्वागत किया। इधर,पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने भ्रष्टाचार के मामले में कंजरवेंसी लिपिक सुमित सिंह को निलंबित कर दिया। वहीं जलकल विभाग के सहायक अभियंता जल नितिन सक्सेना का जवाब तलब किया है।

पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने अंबेडकर छात्रावास के नलकूप को बिजली सप्लाई देहात फीडर से हटा कर शहरी फीडर से जोड़ने के लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र भेजा है। आपको बता दे शहर के आंबेडकर छात्रावास के पीछे स्थित नगर पालिका के ओवरहेड टैंक की सफाई व मरम्मत का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। मरम्मत कार्य के चलते छह दिन से संबंधित क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ओवरहेड टैंक के माध्यम की बजाय नलकूप से सीधे की जा रही थी। डायरेक्ट पानी की आपूर्ति होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार कई दिनों तक पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगो को दिक्कत हो रही थी।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रज़ा मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों से वार्ता कर अपनी मौजूदगी में जलापूर्ति को पुनः शुरू कराया। जैसे ही पानी सप्लाई बहाल हुई, स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्रवासियों ने पालिकाध्यक्ष का जोरदार ढंग से स्वागत किया।
नागरिको का कहना था कि कई दिनों से पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था, टैंकरों पर निर्भरता बढ़ गई थी और घरेलू कार्यों के साथ स्वच्छता भी प्रभावित हो रही थी। पानी आपूर्ति डायरेक्ट आने से वार्डों के लोग पीने के पानी के संकट से जूझ रहे थे।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ओवरहेड टैंक की सफाई व मरम्मत का कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी कारणवश जलापूर्ति बाधित करनी पड़े तो पहले से क्षेत्रवासियों को सूचना दी जाए और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलापूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने पालिकाध्यक्ष के हस्तक्षेप की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे इस तरह की समस्या से निजात मिलेगी। भविष्य में इस तरह का संकट उतपन्न होने पर समय से नागरिको को सूचना देने के निर्देश दिए।













































































