बदायूँ में कांग्रेस की मनरेगा बचाओ संग्राम ग्राम चौपाल में भाजपा सरकार को घेरा, हमला
बदायूँ ।मनरेगा बचाओ संग्राम ग्राम चौपाल का आयोजन सलारपुर ब्लॉक के ग्राम औरंगाबाद माफी में आयोजित किया गया.। कांग्रेस के मुख्य आरोपों में से एक यह है कि केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायतों की काम की प्रकृति तय करने और मनरेगा के तहत काम बांटने की शक्तियों को कम कर दिया है, जिसने ग्रामीण गरीबों को जरूरत पड़ने पर काम मांगने का अधिकार दिया था. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेटर ओमकार सिंह ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पास की गई नई योजना के तहत सरकार यह तय करेगी कि यह योजना ग्रामीण गरीबों के लिए कब खोली जाएगी, जो एक तरह से पिछली यूपीए सरकार द्वारा दिए गए काम के अधिकार को छीन लेती है. ओमकार सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने पहले देश में पंचायती राज संस्थानों को मजबूत करने के लिए काम किया था, लेकिन नई योजना उन्हें कमजोर कर देगी. इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनरेगा बचाओं संग्राम प्रभारी सुनीता सिंह ने कहा वीबीजीरामजी ने सब कुछ बदल दिया है. नई योजना के तहत काम की मांग करना अब गरीबों का अधिकार नहीं रहा. काम सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा नोटिफाई की गई पंचायतों में ही दिया जाएगा. अगर किसी पंचायत को नहीं चुना जाता है, तो वहां के ग्रामीणों को काम का कोई अधिकार नहीं होगा, भले ही वे गरीबी से प्रभावित हों या परेशानी में हों. नई योजना संवैधानिक वादे को सरकारी इजाजत में बदल देती है. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने कहा नई योजना फंड, काम और संपत्ति सहित सभी फैसले लेने का अधिकार केंद्र सरकार को देती है और इससे योजना के मैनेजमेंट पर केंद्र का पूरा कंट्रोल हो जाता है. कई पंचायतों को जीरो फंड मिलेगा और इससे स्थानीय प्लानिंग और ग्राम निकायों के अधिकार खत्म हो जाएंगे. अब से पंचायतें सिर्फ केंद्र द्वारा बनाई गई योजनाओं को लागू करेंगी. इसके अलावा मनरेगा में मजदूरी महंगाई से जुड़ी हुई थी, लेकिन नई योजना इस निश्चितता को खत्म कर देती है. इस अवसर पर संचालन पूर्व न्यायपंचायत अध्यक्ष विरासत अली ने किया मुख्य रूप से रियासत अली, ऐंठन, गुड्डू, हसरत अली, जमात अली, मेहंदी, शाकिर अली, जाकिर हुसैन, श्याम सिंह, राजेश, फरजाना, नत्थू ठेकेदार, अमीनुद्दीन, अमीर अहमद, लट्ठु, लाला भाई आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे













































































