बदायूँ। थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गंगा एक्सप्रेस-वे हाईवे क्रासिंग अण्डरपास चन्दौसी रोड पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टाटा पिकअप (फर्जी नम्बर प्लेट) व एक थार गाड़ी काले रंग की को रूकवाया गया तो थार गाड़ी बैरियर में टक्कर मारते हुए तेजी से इस्लामनगर की ओर भाग गयी तथा पिकअप गाड़ी में बैठे 04 अभियुक्तगण 1. सुमित वर्मा नि0 मौ0 सुन्दरनगर थाना मोली जागरा जिला चन्डीगढ़ मूल पता ग्राम लस्करपुर थाना ओरास जिला उन्नाव,. गुड्डू नि0 मौ0 सैनी कालोनी वार्ड नं0 24 थाना माडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा, पारुल नि0 ग्राम खरेटी थाना जुलाना जिला जीन्द हरियाणा औऱ मनीश शर्मा नि0 दफऱपुर थाना डेरावासी जिला माहोली चन्डीगढ़ को 25 कार्टन (100 पेटी अवैध शराब जिसमें 4800 पव्वा (सभी कार्टन पर हिमालय ड्रग कम्पनी का लेवल लगा है) समेत मौके से गिरफ्तार किया गया । उक्त पिकअप वाहन को धारा 207 एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया एवं थार गाड़ी को लावारिस हालत में बिसौली से बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया की उक्त थार गाड़ी उनके मालिक सुनील की है जो थार में अपने एक अन्य साथी के साथ बैठा था, जो गाड़ी को छोड़कर भाग गये।