बदायू। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), कृष्णा कल्चरल क्लब एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत संचालित जिला रोजगार सृजन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के रोजगारपरक व्यक्तित्व विकास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रेरणा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. श्रद्धा गुप्ता एवं मुख्य वक्ता डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संगोष्ठी में डॉ. जायसवाल ने कहा कि स्वामीजी का राजयोग पूर्णता की अवस्था है, जहां मनुष्य स्वयं में ईश्वर को खोजकर देवत्व प्राप्त करता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश सिंह यादव ने स्वामीजी के दर्शन के संदर्भ में ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ एवं भारत को माता के रूप में देखने की अवधारणा पर प्रकाश डाला।डॉ. संजय कुमार ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं के प्रेरणा स्रोत, युगपुरुष एवं राष्ट्र-निर्माण की आधारशिला बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि स्वामीजी ने अपने विचारों को व्यक्तित्व में समाहित कर विश्व को मानवता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत पूर्ण रोजगार युक्त भारत के लिए निःशुल्क व्यक्तित्व विकास एवं उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण अभियान शुरू किया गया। संचालन डॉ. ज्योति विश्नोई ने किया। इस अवसर पर डॉ. दिलीप वर्मा, डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. सचिन कुमार, शिवांगी कश्यप, राहुल, मोहन लाल, अनामिका मिश्रा आदि उपस्थित रहे।