बरेली। भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के सह-कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई कड़ी जोड़ते हुए वार्ड संख्या–4, सुगर फैक्ट्री पाल कॉलोनी स्थित पाल छात्रावास में नवनिर्मित हॉल तथा एक सड़क का लोकार्पण किया। यह कार्य विधायक निधि वर्ष 2023–24 के अंतर्गत लगभग 9 लाख 74 हजार रुपये की लागत से हॉल और लगभग 3 लाख 35 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराए गए। लोकार्पण अवसर पर विधायक संजीव अग्रवाल ने विधिवत पूजन कर फीता काटा। पाल समाज के वरिष्ठ लोगों ने उन्हें पुष्पमाला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय जनता ने कहा कि पहले यहां जलभराव की गंभीर समस्या रहती थी, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित होता था, लेकिन अब सड़कों के निर्माण से समस्या का समाधान हो गया है। विधायक ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया है और वे निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर डॉ. सी.पी.एस. चौहान, अरुण कश्यप, सोनू कालरा, अमरीश कठेरिया, जेपीएस पाल, पार्षद ब्रजेश पाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक व मातृशक्ति उपस्थित रही।