बरेली। थाना नवाबगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर इनायत खौ तिराहे से की गई। पुलिस के अनुसार 4 अगस्त को ग्राम हसनपुर निवासी रवि सिंह ने अपने छोटे भाई छत्रपाल की जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस संबंध में थाना नवाबगंज पर चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद विसरा परीक्षण में मृतक के शरीर में एल्युमिनियम फॉस्फाइड जहर की पुष्टि होने पर मुकदमे में धारा 123 बीएनएस भी जोड़ी गई। विवेचना में यह सामने आया कि अभियुक्तों ने शराब में जहर मिलाकर छत्रपाल को पिलाया था, जिससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मदन सिंह पुत्र प्रेम सिंह तथा जुगेन्द्र सिंह पुत्र गंगाराम, दोनों निवासी ग्राम हसनपुर, थाना नवाबगंज, उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक टेकचन्द तथा कांस्टेबल सौरव चीमा की महत्वपूर्ण भूमिका