बरेली। जनपद बरेली में पहली बार फेडरेशन के तत्वावधान में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 72 बालकों और 8 बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी ताकत और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कविश यादव के जिम बिटलाइज फिटनेस, वीर सावरकर नगर में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कविश यादव द्वारा किया गया। महिला वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में वर्षा राठौर ने प्रथम और मर्हनिका अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में तैय्यबा साहिबा, यूथ में शाविका सिसोदिया, खुशी व संध्या तथा मास्टर वर्ग में रीता सिंह प्रथम रहीं। सब जूनियर, जूनियर और यूथ बालक वर्ग में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें हिमांशु, मोहम्मद तौसीफ, नूर मोहम्मद, मुजम्मिल, दीपक, दक्ष, अब्दुल कादिर, शाहनवाज, विजय, रितेश कुमार, देवांग, हर्षित कुमार, प्रेम, सौर्य सक्सेना और राहुल सिंह सामंत प्रमुख विजेता रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अशोक कुमार, अनुज कुमार, पवन कुमार सिंह, अरविंद कुमार, संतोष, दिवाकर, रीता सिंह और रमेश विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। बरेली जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि सभी विजेताओं का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो गाजियाबाद में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगी। इच्छुक खिलाड़ी आर्म रेसलिंग से जुड़ने के लिए 9719127109 पर संपर्क कर सकते हैं।