बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद बरेली में चलाए जा रहे गैर-जमानती वारंट अभियान के तहत थाना भुता पुलिस ने दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में बबलेश उर्फ बब्लू पुत्र रामनाथ निवासी मगरासा, थाना भुता, उम्र 45 वर्ष शामिल है, जिसके खिलाफ वारंट जारी था। वहीं दूसरे अभियुक्त बब्लू पुत्र नन्हकू प्रसाद निवासी ककरा कलां, थाना भुता, उम्र 28 वर्ष को केस संख्या 3120/19 में धारा 323, 504 भादंवि के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ माननीय न्यायालय ACJM-4, बरेली द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे, जिनके अनुपालन में यह गिरफ्तारी की गई। इस सफल कार्रवाई में थाना भुता की पुलिस टीम के उप निरीक्षक सतीश कुमार एवं उप निरीक्षक लेखराज सिंह की अहम भूमिका रही।