बरेली। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के तहत थाना कोतवाली बरेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हर्ष कपूर उर्फ लक्की पुत्र राजेन्द्र कपूर निवासी मठ चौकी रीठा भट्ठी, आलमगिरीगंज, थाना कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस को 9 जनवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर किसी वारदात की फिराक में इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक विक्रान्त तोमर, नितिन राणा, शिवम कुमार तथा कांस्टेबल निशान्त मलिक व हरगोविन्द की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह तमंचा दिखाकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देता था और उससे मिलने वाली रकम अपने शौक पूरे करने में खर्च करता था।