बदायूँ। थाना अलापुर द्वारा गुम/खोयें हुये कुल 47 मोबाइल एंड्रायड फोन (कीमत लगभग 7.80 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों के किया सुपुर्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलापुर साइबर पुलिस टीम को गुम/खोयें मोबाइल की रिकवरी हेतु पूर्व में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे । थाना अलापुर साइबर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों मे प्राप्त मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 45 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं । आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया है । मोबाइल स्वामियों द्वारा बदायूँ पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु बदायूं पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। मोबाइल स्वामियों द्वारा बदायूँ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।