बरेली। राष्ट्रीय सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री सोनू ठाकुर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना के खिलाफ गंभीर आरोपों की शिकायत सौंपी। सोनू ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले एक कर्मचारी की तनख्वाह को लेकर वह एक पुलिस चौकी गए थे, जहां मंत्री के भतीजे के दोस्तों ने उन्हें धमकाया। इसके बाद आरोप है कि अमित सक्सेना ने फोन कर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, गालियां दीं और फर्जी मुकदमों में जेल भिजवाने की बात कही। सोनू ठाकुर ने कहा कि गरीब की मदद करने पर यदि सत्ता से जुड़े लोग इस तरह की धमकियां देते हैं तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मनीष रस्तोगी, पंकज राजपूत, करणी सेना के जितेंद्र ठाकुर, दीपक कुमार, सुनील ठाकुर, शोभित चौहान, कुलदीप सक्सेना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।