बरेली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को बरेली दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की योजनाओं और विपक्ष की राजनीति पर खुलकर विचार रखे। इस दौरान उन्होंने बरेली में बीबीजी योजना का औपचारिक शुभारंभ किया और बताया कि 100 दिन को बढ़ाकर अब मनरेगा के तहत 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा इसका बजट अब एक लाख इक्यावन करोड़ का है । प्रेस वार्ता में केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें विकसित भारत और बीबीजी–रामजी योजनाओं की “ABCD तक की जानकारी नहीं है।” उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव के बाद सपा नेतृत्व परेशान है और उसका तथाकथित पीडीए मॉडल उत्तर प्रदेश में विफल होने जा रहा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचार की जननी रही है, जबकि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। मौर्य ने कहा कि बीबीजी अधिनियम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और पारदर्शिता आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। ग्राम्य उत्थान के बिना विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का सपना अधूरा है। मेरठ में बेटी के अपहरण के मामले पर उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा, केशव मौर्य ने दिवंगत भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया।