बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम भगवन्तापुरा में विकसित की जा रही दो अवैध कालोनियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण किया। आफाक उर्फ मन्नी भाई द्वारा लगभग 40 बीघा भूमि में तथा मुस्तफाक अहमद द्वारा करीब 20 बीघा क्षेत्र में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखण्डों का चिन्हांकन, बाउंड्रीवाल व अन्य निर्माण कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम–1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत यह कार्रवाई विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, संदीप कुमार तथा प्रवर्तन टीम मौजूद रही। टीम ने मौके पर अवैध रूप से किए गए विकास कार्यों को ध्वस्त कर दिया। बरेली विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लॉटिंग करने से पहले प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। बिना स्वीकृत मानचित्र के किया गया निर्माण या प्लॉटिंग अवैध माना जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।