बाराबंकी। जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कैथा गांव में शुक्रवार को खेलते-खेलते एक युवक की अचानक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते रहे। गांव निवासी रामसेवक के 24 वर्षीय पुत्र विराट यादव साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। साथियों ने इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में विराट को बेलहरा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। युवा पुत्र की असामयिक मौत से परिवार सदमे में है। बताया गया कि अगले महीने विराट की शादी होने वाली थी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और उसके साथी भी गहरे सदमे में हैं।