बरेली। बरेली छावनी परिषद की सीईओ डॉ. तनु जैन के कार्यभार संभालने के बाद से ही क्षेत्र में व्यापक सुधार और शुद्धिकरण अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में छावनी परिषद द्वारा स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और आधारभूत सुविधाओं के विकास को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में सदर में स्थित प्रसिद्ध धोपा मंदिर में भी कई विकास कार्य कराए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया गया है। वहीं मंदिर के बाहर स्थित चौराहे का भी सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम होने के साथ-साथ इलाके का स्वरूप भी आकर्षक बनेगा। छावनी परिषद की सीईओ डॉ. तनु जैन ने बताया कि छावनी क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है और आगे भी इसी तरह विकास कार्य जारी रहेंगे।