बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग ने इंटरनेट मीटिंग के माध्यम से जानकारी दी कि जीएसटी विभाग की सचल दल प्रणाली को पूर्णतः समाप्त कर व्यापारियों को उत्पीड़न से राहत दिलाने की मांग जल्द पूरी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लखनऊ में तैनात जीएसटी विभाग के अपर आयुक्त माननीय श्री धनंजय शुक्ला से फोन पर वार्ता कर एक बार फिर यह मांग दोहराई गई कि सचल दल प्रणाली समाप्त की जाए, क्योंकि इसके तहत अधिकारी केवल टारगेट पूरा करने के लिए व्यापारियों की गाड़ियों को डिटेन कर भारी टैक्स व पेनल्टी लगाकर उत्पीड़न कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन और निरंतर प्रयासों के चलते विभाग जल्द ही सचल दल की कार्यप्रणाली में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है, जिससे छोटी-छोटी गलतियों पर व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा। श्री घनश्याम दास गर्ग ने इसे व्यापारियों की एकजुटता की जीत बताते हुए कहा कि इससे इंस्पेक्टर राज समाप्त होगा और विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा। बैठक का समापन “व्यापार मंडल जिंदाबाद, व्यापारी एकता जिंदाबाद” के नारों के साथ हुआ।