निर्वाचक नामावली पुनरीक्षणः 6 जनवरी से दावे-आपत्तियाँ, 10-11 को विशेष अभियान
बदायूँ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत सभी मतदेय स्थलों / मतदान केन्द्रो पर 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मा0 आयोग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक दावे और आपात्तियाँ प्राप्त की जानी है। इस कार्य हेतु 10 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 11 जनवरी 2026 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की जाती है। इन निर्धारित दिंनाकों में जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त बी0एल0ओ0 इन विशेष अभियान की तिथि में अपने मतदेय स्थलो पर प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक बैठकर मतदाताओं से फार्म-6, फार्म-7, तथा फार्म-8 (दावे और आपत्तियों) मय घोषणा पत्र अनुलग्नक-4 के साथ प्राप्त करेंगे। साथ ही साथ समस्त बी0एल0ओ0 द्वारा 11 जनवरी 2026 को अपने बूथ पर उपस्थित रहकर सम्बन्धित आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनायेगें।
उन्होंने जनपद बदायूँ के जिन विद्यालयों/ इण्टर कालेज/ डिग्री कालेज/ समस्त कार्यालय में मतदेय स्थल स्थापित है वह दिनांक-10 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 11 जनवरी 2026 (रविवार) को खुले रहेंगें। जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त बी0एल0ओ0 उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने मतदेय स्थल से संबंधित मतदाताओं को फार्म-6, फार्म-7, तथा फार्म-8 का वितरण एवं फार्मो को मय घोषणा पत्र अनुलग्नक-4 एवं मा0 आयोग द्वारा निर्धारित किये गये साक्ष्य के साथ भरवा कर एकत्रित करने का कार्य प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक करना सुनिश्चित करेगें। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उक्त विशेष अभियान का अपने निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे।













































































