बरेली। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल नाथ नगरी बरेली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे “हिन्दू संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद स्थापित कर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक व अध्यक्ष, हिन्दू हृदय सम्राट डॉ. प्रवीण तोगड़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। डॉ. तोगड़िया हिन्दू जनमानस, मातृ शक्ति, हिन्दू किसान, युवा एवं छात्रों से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित गंगवार ने बताया कि कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और आयोजन को भव्य एवं व्यवस्थित रूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने बताया कि सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। प्रेस वार्ता में रविन्द्र कुमार अग्रवाल, सुदेश कुमार गुप्ता, सोमिल अग्रवाल, राधा शर्मा, शशिवाला, तरुण कपूर, सोनी, प्रवीन लता, भरत अग्रवाल, संजय शर्मा, कर्नल पंकज, अनूप अग्रवाल, कमल कश्यप, कृष्णा मौर्य, देवेन्द्र ठाकुर, डॉ. अन्ना राठौर, अपिता सोलंकी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।