बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी और सुरक्षित सड़क व्यवहार को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा विषय से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। “सड़क सुरक्षा अभियान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, समाधान, और जिम्मेदार नागरिक बनने की आवश्यकता पर विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सरला चक्रवर्ती ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का प्रश्न है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के नियमित उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और समाज में भी सड़क सुरक्षा का संदेश पहुँचाएँ।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।