बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर मोबाइल चोरों को चोरी के मोबाइल बेचने जाते समय गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी के मोबाइल फोन, छह फर्जी फ्लिपकार्ट बिल और एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, 5/6 जनवरी की देर रात वियावान कोठी रोड पर मुखबिर की सूचना पर सरफराज पुत्र दिलावर खां निवासी मायावती कॉलोनी थाना सीबीगंज और हारिस पुत्र वसीम आदिल खान निवासी चक महमूद थाना बारादरी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बसों, ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल चोरी कर लॉक तोड़कर रीसेट करते थे और फिर आईएमईआई नंबर के आधार पर फर्जी ऑनलाइन रसीद बनाकर मोबाइल बेच देते थे। सरफराज के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। दोनों के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।