उसावां।थाना क्षेत्र के गांव में खेत पर गए किसान की खेत में कंटीले तारों पर टूटकर गिरी हाइटेंशन लाइन के करंट से चिपक कर मौत हो गई।किसान को खेत पर पड़े देख लोगो ने परिजनो को सूचना दी।खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी मुकेश (18) पुत्र मुकुन्दी अपने खेत पर जा रहा था जब वह खेत पर जा रहा था तभी गांव के ही अजीत के खेत में लगे कंटीले तारो से मुकेश का हाथ लग गया और वह चिपक गया और मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि खेतों के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर खेत में कंटीले तारों पर गिर गई थी जिससे कंटीले तारो में करंट आ गया था।मुकेश का हाथ कंटीले वाले तारो से लग गया ओर उसकी करंट से चिपक कर मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।