बदायूं । बर्तन व्यापारी की 65 साल की बुजुर्ग पत्नी की पन्नी से गला दबाकर हत्या करने और घर से नकदी और गोल्ड ज्वैलरी लूट कर फरार होने का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया । इस घटना में मृतका की बेटी की fir में चचेरे भाइयों को नामजद किया था । पुलिस ने जब इनसे मामलें में जांच की तो मृतका के दो भतीजे शिवम और हिमांशु को गिरफ्तार कर पूछताछ की । पुलिस की पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर 1.10 लाख रूपयर ,एक किलों चांदी सहित सोने के आभूषण बरामद किए । इस पूरे मामले में एसएसपी ने बताया कि दो अन्य अभिव्यक्तियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा . दोनों पर 25-25 हजार के नाम घोषित किए हुए हैं । पूर्व में यह लोग सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देते हैं । दातागंज कोतवाली क्षेत्र में 65 साल की मुन्नी देवी की घर में अकेले पाकर हत्या करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था इस पूरे मामले में आज खुलासा करते हुए एसएसपी बृजेश कुमार ने बताया इस पूरी घटना में मृतका के भतीजे के नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद जब जांच की गई तो शिवम और हिमांशु का नाम प्रकाश में आया जबकि एक नाम झूठा निकला वही दोनों आरोपियों के पास से 1 किलो चांदी और सोने के आभूषण सहित 1.10 लाख रुपए बराबर हुए हैं जल्दी और रुपए और माल की बरामद की की जाएगी, वही इस पूरी घटना में दो अन्य बदमाशों के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है ।